हाडोती आदिवासी मीणा समाज की बैठक संपन्न समाज के कार्यक्रमों को लेकर लिया निर्णय

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर में हाडोती आदिवासी मीणा समाज सुल्तानपुर की बैठक अध्यक्ष महावीर मीणा कालारेवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।बैठक में समाज विकास के लिए समाज बंधुओ ने सम्बोधित किया।इस मौके पर समाज के राजेंद्र मीणा ने बताया कि बैठक में 31 मार्च को मीणा समाज के आराध्य देव भगवान मीनेश जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया वहीं 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित होगा।
इस मौके पर समाज वक्ताओं में वरिष्ठ जन रामनारायण मीणा , पूर्व अध्यक्ष राम कल्याण मीणा ,महावीर मीणा कचोलिया ,रामकुवार मीणा,सत्यनारायण , गजेंद्र मीणा जहांगीरपुरा, भामाशाह नवल मीणा अन्य गणमान्य लोगों ने भी सम्बोधित किया और समाज के धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। बैठक का संचालन रामविलास रखवाला कवि द्वारा किया गया । बैठक में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को संगठित होकर मनाए जाने और अगली बैठक 27 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।