सीएमएचओ ने सांगोद काशीपुरी चिकित्सालय का निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा द्वारा उपजिला चिकित्सालय निरक्षण किया

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा द्धारा उपजिला चिकित्सालय सांगोद का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एवं अस्पताल की साफ- सफाई जाची व दिशा निर्देश प्रदान किये गये। अस्पताल मे लेबर रूम का निरीक्षण किया एवं जेएसवाई प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
साथ मे भर्ती वार्ड का निरीक्षण कर नर्सिंग इन्चार्ज को आवश्यक निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान दवा योजना के अन्तर्गत सभी दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।निरीक्षण में cmho डॉ नरेंद्र नगर के साथ pmo सांगोद डॉ रविकांत मीना bcmo सुल्तानपुर डॉ सामर नर्सिंग इंचार्ज आबिद जी दुर्गेश जी साथ रहे मौसमी बीमारी के बारे में भी जानकारी ली गयी साथ मे ओपीडी और ipd की जानकारी ली गयी आजकल 700 से 800 के आसपास ओपीडी चल रहा है इसके बारे में क्या व्यवस्था है इसकी जानकारी ली गयी