सुकेत पुलिस ने सट्टे के खाईवाल के खिलाफ की कार्रवाई
खाईवाल के घर के आगे लगे टिन शेड और जालियों को जेसीबी से ध्वस्त किया

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी , सुकेत में प्रशासन ने शनिवार को बस स्टैंड पर अवैध रूप से सट्टा चला रहे व्यक्ति के घर के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। यहां पर सट्टा चलाने के लिए घर के बाहर जालियां लगाकर आड़ कर रखी थी। जिसको जेसीबी की मदद से हटाया गया। कस्बे में आठ दिन पूर्व भी प्रशासन ने सट्टा चलाने वालों के ख़िलाफ़ दबिश देते हुए घर के बाहर बना रखी है पत्थरों की दीवार को हटाया था। इसकी आड़ में फ़ायदा उठाकर पुलिस के आने पर सट्टा काटने वाला पीछे के रास्ते से भाग जाता था कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान सुकेत थाना अधिकारी छोटू लाल ने बताया कि बस स्टैंड पर सट्टा चला जाता था । इसकी बार बार शिकायत मिल रही थी। उसको कई बार पाबंद भी किया गया लेकिन घर के बाहर नाले के ऊपर जाली लगाकर सट्टे को बढ़ावा दिया जा रहा था। इसे अवैध गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस ने नगरपालिका की मदद लेकर अतिक्रमण हटाया।