निमोदा उजाड़ को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के निमोदा उजाड़ को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को निमोदा उजाड़ के ग्रामीणों ने बूढादीत थाना अधिकारी रघुवीर सिंह को पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के नाम ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया कि ग्राम निमोदा उजाड़ ग्राम पंचायत मदनपुरा तहसील दीगोद जिला कोटा में आता है। जो पंचायत मुख्यालय से लगभग 10 किमी. की दूरी पर है। बड़ी ग्राम पंचायत होने के कारण ग्राम निमोदा उजाड़ का विकास नहीं हो पा रहा है। ये गाँव मांडा व डांग क्षेत्र एरिया में आते है। ग्राम पंचायत मदनपुरा का क्षेत्रपन्न 50 किमी. के एरिया में फैला हुआ है। जो की ग्राम निमोदा उजाड़ ,खेडली शहरान व नरसिंहपुरा ग्राम पंचायत मदनपुरा के बीच में पानी का नाला खराब होने के कारण बारिश में पंचायत मुख्यालय का रास्ता बंद हो जाता है।
ग्राम पंचायत लाखसनिजा के दो गाँव रामपुरिया , कोटडापुरा भी निमोदा उजाड़ के आस-पास पड़ता है। इसलिए रामपुरिया, कोटडापुरा व ग्राम पंचायत लाखसनिजा के व मदनपुरा का बन्बोलिया रणमल को मिलाकर निमोदा उजाड को नव ग्राम पंचायत बनाने की मांग की, निमोदा उजाड़ में जनसंख्या 634 है जो कि सबसे ज्यादा है।
ज्ञापन देने वालों में हनुमान मीणा, शिवराज मीणा, मुकेश मीणा , राम कल्याण मीणा कन्हैया लाल गोचर, हरिओम मीना , बंसीलाल ,धनराज बैरवा, ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि निमोदा उजाड़ को ग्राम पंचायत मुख्यालय नही बनाते हो आगामी चुनावों में बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों में काफी नाराजगी है । कुछ जनप्रतिनिधियों के कहने पर हमारे गांव के साथ पक्षपात किया जा रहा है।
निमोदा उजाड़ क्यों बनाई जाए पंचायत-
निमोदा उजाड़ को ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए रामपुरिया कोटड़ापुरा , खेड़ली सहरान , नरसिंहपूरा , बंबोलिया रणमल , गांवों से सर्वाधिक जनसंख्या निमोदा उजाड़ की है , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र . उच्च माध्यमिक विद्यालय , पटवार मंडल , . सरकारी जमीन, कोटा बूंदी की सीमा पर अंतिम गांव है।