राज्य
कलशयात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा और नानी बाई रा मायरा हुआ शुरू
कलशयात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत सम्मान

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर में बढेरा परिवार की और से क्षेत्र मे अमन चैन खुशहाली की कामना को लेकर गोविन्दम मेरिज गार्डन में विशाल संगीतमय श्रीमद भागवत कथा और नानी बाई रो मायरो कथा का गुरुवार को विशाल कलशयात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया।
समिति के सुरेश बढेरा और अमन खंडेलवाल ने बताया कि भोरा चौराहे से गाजे बाजे के साथ विशाल कलशयात्रा शुरू हुई जो मुख्य मार्ग होते हुए कथा स्थल पहुची।यहाँ कथा के प्रथम दिन भागवत वक्ता पं. शिवकृष्ण शास्त्री द्वारा प्रथम दिन भागवत महात्मय सुनाया। उन्होंने कहा कि प्रभु की कथा नसीबो से मिलती है। इसके बाद देर शाम को आयोजित नानी बाई रो मायरो कथा मे बाल कथावाचिका तितिक्षा दाधीच ने नरसी जी की जीवनी और जन्म प्रसंग के बारे मे बताया। उन्होंने भक्ति की भी महिमा बताई।