
अब्दुल कादर इंदौर
इंदौर में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का 18 एवं 19 जून को इंदौर संभाग के इंदौर और बड़वानी जिले का प्रवास प्रस्तावित है। इसको लेकर व्यापक तैयारियां जारी है। इन्हीं तैयारियों के सिलसिले में आज प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअली समीक्षा बैठक ली। वीडियों कांफ्रेसिंग से हुई इस बैठक में प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंदौर से संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, आईजी श्री अनुराग, पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, बड़वानी जिले की कलेक्टर, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य सचिव जैन ने निर्देश दिये कि राष्ट्रपति की भ्रमण की सभी तैयारियां निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार समय से पूर्व सुनिश्चित की जाये। तैयारियों में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं रखी जाये।
उन्होंने भ्रमण के दौरान सुरक्षा, आवास, परिवहन आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बड़वानी जिले के कार्यक्रम स्थल ग्राम तलेन में भी सुरक्षा सहित अन्य जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, सतत विद्युत आपूर्ति, फायर ब्रिगेड और आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।