प्रशासनिक अव्यवस्था व अवैध खनन को लेकर सांगोद में पुतला दहन किया
पूर्व मंत्री भरत सिंह के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन किया पूर्व केबिनेट मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर के नेतृत्व मे प्रशासनिक अव्यवस्थाओं,अवैध खनन वह सांगोद विधानसभा क्षेत्र में बिगड़ रही क़ानून व्यवस्था के विरोध में आज काशी पुरी धर्मशाला के सामने नवीन धर्मशाला में सभा कर वहाँ से रैली निकाल जम कर नारेबाज़ी करते हुए गांधी चौराहे पर पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया कांग्रेस पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि काशी पुरी धर्मशाला के सामने नवीन धर्मशाला में भरतसिंह कुंदनपुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांगोद उपखंड अधिकारी के अप डाउन करने से प्रशासनिक कार्य समय पर नहीं हो रहे है
वही डेढ़ वर्ष से सांगोद थाने की सीआई पोस्ट ख़ाली होने से मोजुद थाना अधिकारी लाखनसिह मन मर्ज़ी कर सत्ता पक्ष के इशारे पर एक तरफ़ा कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झुटे मुक़दमे लगा कर सच्चाई को दबाया जारहा है
सांगोद विधानसभा में अवैध खनन चरम पर है वह पौधों की राडियो को काटकर पर्यावरण को नुक़सान पहुँचाया जारहा है तहसीलदार वह अधिशासी अधिकारी मनमर्ज़ी कर रहे हैं जिस पर भी प्रशासन मोन है जिसके विरोध में आज गांधी चौराहे पर पुतला जलाकर जमकर नारेबाज़ी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया साथ ही भरतसिंह कुंदनपुर ने कहा कि प्रशासन का रवैया नहीं बदला तो बहुत जल्द ही कोटा आईजी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा आज के इस प्रदर्शन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल पी सी सी सदस्य जया मीणा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वह पंचायत समिति सदस्य कुशलपाल सिह पूजासिंह कमौलर नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष कविता गहलोत पूर्व पंचायत समिति सदस्य मधुसूदन शर्मा वक़्फ़ कमेटी सदर मिर्ज़ा मुश्ताक़ अहमद ईश्वर सिंह कांग्रेस युवा देहात अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पानाहेडा N S U I देहात ज़िला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत मिडिया प्रभारी सलीम अंसारी धन्नालाल मेघवाल मोईनुदीन महावीर पारेतां फ़िरोज़ पठान बंटी मीणा अशरफ़ पठान हरिशचतुरवेदी महावीर मीणा महमूद खान राजनल किराड मोहम्मद कलाम सरपंच रवि कुमार गुप्ता मोहम्मद रईस सिद्दीक़ी दिग्गविजय सिंह मोहम्मद सरफराज राजु गुर्जर मोहम्मद शरीफ़ घनशयाम सोनी हेमंत नंदवाना मोहम्मद इक़बाल विपिन नंदवाना गजेंद्र सिंह रफीक़ ठेकेदार अर्जुन मीणा चाँद भाई नियारगीर दिनेश सुमन सिद्धार्थ मीणा रफीक़ नियारगीर योगेन्द्र तिवारी राजेन्द्र सुमन महमूद बैग निरंजन जेन युसुफ अली बंटी जोशी महेंद्र चौरसीया सलमान अंसारी जगदीश गर्ग राधेशयाम बेरवा सतनारायण मेहता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे आज के इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं का बढ़ रही गर्मी की तपिश व तपती धूप में भी जोश काबिलेतारीफ देखा गया