दीगोद में व्यापार संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, व्यापारी एकता पर दिया गया जोर

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
दीगोद. कस्बे में व्यापार संघ दीगोद का शपथ ग्रहण समारोह बगीची के बालाजी मंदिर परिसर में अध्यक्ष कृष्ण कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह हरि प्रकाश शर्मा वहीं विशिष्ट अतिथि गोपाल खंडेलवाल रहे । इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम चुनाव समिति बाबूलाल नागर, भेरूलाल मेघवाल,सीपी शर्मा ,महावीर नागर, बंटी खंडेलवाल ,रामपाल गोचर ,संजय सोनी, रवि सामरिया, बद्रीलाल नागर का स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरि प्रकाश शर्मा ने व्यापारी एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन में वह शक्ति है जो किसी भी नहीं है। सभी एकजुट होकर कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक माह के अंतिम दिन दीगोद कस्बे का बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया। वहीं 50 रुपए प्रति माह प्रति दुकानदार सामाजिक कार्य व संगठन विकास के लिए शुल्क तय किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, उपाध्यक्ष रोहित बघेरवाल ,प्रचार मंत्री सीपी शर्मा ,कोषाध्यक्ष अशोक सोनी ,बद्री लाल नागर, हर्षित जंगम, नंद गुर्जर व सचिन शर्मा आदि कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई और व्यापारी हित मे कार्य करने का संकल्प लिया गया