शिक्षकों ने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का लिया निर्णय

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद देश में जंग के हालात को समझते हुए मोराना स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया । प्रधानाद्यापक रघुवीर यादव ने बताया कि जवान सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के तैयार है । उनके दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण सब चयन की नींद सो रहे है ।
इस परिस्थिति में नागरिक होने के नाते विद्यालय के शिक्षकों ने गिलहरी जितना योग दान करने की पहल की है । इस के तहत विद्यालय में कार्यरत सभी सात शिक्षक और शिक्षिकाओं ने झाड़ गांव विद्यालय प्रधानाचार्य व पंचायत शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर एक दिन का वेतन की कटौती कर प्रधामंत्री राहत कोष में जमा कराने की अपील की वेतन में स्वेच्छा से कटौती की सहमति देने वाले प्रधानध्यापक रघुवीर यादव सौभाग मालव ,शारीरिक शिक्षा दीपक सिंह ,सतीश वर्मा, संचिता जैन,सीमा यादव शोभा सिंह रहे ।