हाडोती के विकास में स्वर्गीय रामकिशन वर्मा का अग्रणी योगदान एवं राजनीति में ईमानदारी की एक मिसाल कायम की

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद में सांगोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांगोद द्वारा राज्य के पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामकिशन वर्मा की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद ने कहा कि स्वर्गीय राम किशन वर्मा राजस्थान सरकार में कई बार कई विभागों के मंत्री रहे हाडोती के विकास में उनका अग्रणी योगदान रहा और राजनीतिक जीवन में भी स्वच्छता से राजनीतिक कर ईमानदारी की एक मिसाल कायम की तथा एक समय था जब हाडोती में कांग्रेस चिन्ह भिन्न हो चुकी थी लेकिन वर्मा ने कांग्रेस रूपी पौधे सीचकर बरगद के रूप में खड़ा करने का काम किया!
श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक प्रकोष्ठ कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष बनवारी मीणा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सुवालका, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत देहात जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अफसार प्रधान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भेरूलाल सुमन पार्षद ओमप्रकाश सोनी ने भी स्वर्गीय राम किशन वर्मा द्वारा किए गए कार्यों एवं कांग्रेस के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए उनके राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला!
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प बैठकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 2 मिनट का मोन रखकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुश्री गिरिजा व्यास को भी श्रद्धांजलि दी गई!
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सहकारी समिति के सदस्य अंकुश शर्मा युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश नागर पार्षद निरंजन जैन मोहम्मद इब्राहिम देवलाल गोचर धनराज मीणा धनराज फौजी रघुवीर मीणा युवक कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक आशीष गोचर सिद्धार्थ सुवालका शहजाद खान इलियास अंसारी शकील बेग सत्य प्रकाश तिवारी दिनेश सोनी शौकत अंसारी अब्दुल कलाम इकबाल भाई सिंगी वाला मोहम्मद शरीफ इलियास अंसारी शरीफ अंसारी असगर अंसारी जावेद अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे!