मालियान समाज के तीनों पंचायत के सम्मेलन संपन्न

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद क्षेत्र में मालियान समाज तीनों पंचायत द्वारा आयोजित कुंदनपुर रोड पर 38 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के लोगों ने वर वधू को बधाइयां शुभकामनाएं दी सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष जगन्नाथ कोषाध्यक्ष जगन्नाथ अध्यापक तथा महामंत्री सत्यनारायण गहलोत ने बताया कि इस महंगाई के दौर में समाज के लोगों को कम खर्चीली शादी करने के लिए सामूहिक सम्मेलन किया जाता है सामूहिक विवाह सम्मेलन में भगवान रणछोड़ जी का मंदिर के साथ बसन व कलश यात्रा भी निकली गई इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 38 जोड़े परिणय सूत्र में बांधे सम्मेलन में वधु को उपहार स्वरूप फ्रिज दीवान तकिया 7 बर्तन चांदी की बिछिया पेड़ वाला कूलर गद्दा बेडशीट चांदी की पायल दो कुर्सी आदि उपहार स्वरूप दिए गए
इन जोड़ों को समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजना के अनुसार वधु को अपने खाते में₹21000 तथा₹4000 संस्था को यह राशि मिलेगी इस दौरान आयोजित कर्ताओं ने समाज के लोगों से अपील की हर वर्ष की भांति समूह की विवाह सम्मेलन में भाग लेकर समाज को खर्चीली शादियों से बचाए