हमें भारतीय सेना पर गर्व, सरकार पर भरोसा, छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी देश के चल रहे वर्तमान हालातों को लेकर हर जगह चर्चा है और भारतीय सेना द्वारा पहलगांव आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई मे आपरेशन सिंदूर चला कर सैकड़ों आतंकवादियों मार गिराने और आतंकी अड्डों को बम बारी कर तहस नहस कर देने की सेना की साहसिक कार्यवाही पर खुशी व्यक्त कर अपना समर्थन जताते हुए कल भाजपा कार्यकर्ता और शहर वासियों ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए । पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेड़तवाल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य वीरेंद्र जैन ने कहा कि हमें भारतीय सेवा पर गर्व है और मोदी सरकार पर भरोसा है छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं ।
समय की मांग है की मजबूत इरादों वाली मोदी सरकार , शौर्य पराक्रम और वीरता के कई कीर्तिमान लिखने वाली भारतीय सेना को आतंकी अड्डों और आकाओं के समूल नाश तक कार्यवाही जारी रखनी चाहिए । भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेश काला ने बताया की नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेंडतवाल, पूर्व पाली का उपाध्यक्ष ओम गुर्जर , पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश गोयल महामंत्री धर्मपाल घटोद , पाली का पार्षद महेंद्र समरिया पार्षद सतीश गौतम पार्षद रामेश्वर अहीर संदीप बना राजकुमार धाकड़ उमेश महेश्वरी दौलत यादव सुनील गोयल दीपक गुप्ता उत्तम जैन सद्दाम काका लोकेश आचोलिया महेश नामदेव पप्पू मराठा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और शहर वासी इस दौरान मौजूद थे।