धार्मिकराज्य

उर्जा मंत्री नागर ने कथा सुनी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा गांवों में आज भी भक्ति व भावना जीवित

वर्तमान में लोग धार्मिकों आयोजनों से बनाने लगे है दूरियां भक्ति भावना से होने लगा मोह भंग

सुरेश सुमन आमली झाड़

कोटा जिले के कनवास क्षेत्र के आमली झाड़ गांव के कांकड़ के हनुमान जी प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस की कथा के दौरान वाचक योगराज योगी महाराज ने कहा भगवान शिव की पुजा अर्चना करने से,भी दुखों से छुटकारा मिलता है,शिवजी को हर दिन एक लोटा जल चढ़ाने मात्र से सभी बिमारियों से मुक्ति मिलती है,शिव पुराण कथा भगवान शिव से मिलाने का एक सरल मार्ग है,


महाशिव पुराण कथा के पंचम दिवस उर्जा मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल नागर शनिवार को कथा में पहुंचे जहां कथा वाचक योगीराज महाराज का आशीर्वाद लिया,इस दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए नागर ने कहा गांवों में इस तरह के धार्मिक आयोजनों से आपस में एक दुसरे के प्रति प्रेम की भावना का संचार होता है वही ज्ञान,भक्ति व धर्म की राह पर चलने की शिक्षा मिलती है,

गांवों में इस तरह के कथा भागवत, सत्संग एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहने से गांवों में खुशहाली व ईश्वर की कृपा रहती है,कथा में भगवान गणेश जी के विवाह की कथा का सुन्दर वर्णन किया गया कथा में भगवान गणेश जी व रिद्धि सिद्धि की झांकी बनाई गई

जिसका कथा सुनने आए श्रृद्धालुओं ने दर्शन किए।इस अवसर पर समिति की तरफ से मंत्री नागर का व देवली मण्डल अध्यक्ष विजय सैनी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *