
गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में आज नृसिंह जयंती पर विशाल कलश यात्रा राठौर तेली समाज सेवा समिति द्वारा गोर्धन नाथ जी मंदिर से कल सुबह 7:30 बजे निकाली जाएगी । जो शोभायात्रा रामगंजमंडी के मुख्य मार्गों से होती हुई। राठौर तेली समाज के छात्रवास जाएगी । राठौर तेली समाज के अध्यक्ष गणेश कुमार राठौर ने बताया कि 11 मई को नृसिंह जन्म उत्सव राठौर तेली समाज द्वारा विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें 101 मातायें कलश लेकर चलेंगी साथ समस्त समाज बंधुओ पगड़ी धारण कर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर,रामगंजमंडी कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी शंकर राठौर द्वारा की जाएगी मुख्य वक्ता गोपाल राठौर करेंगे । नृसिंह जयंती कलश यात्रा के अंतर्गत मुख्य कलश की बोली हरिश राठौर पुत्र दिनेश राठौर द्वारा लगाई गई है साथ प्रथम घोड़ी की बोली रामदयाल मानपुरा द्वारा लगाई गई ,द्वितीय घोड़ी की बोली रमेश राठौर खैराबाद वालों की तरफ से लगाई गई कलश यात्रा के बाद समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा । कार्यक्रम पश्चात सभी समाज बंधुओ का स्नेहभोज रखा गया है कलश यात्रा में नृसिंह भगवान की आकर्षक झाकी बनाई जाएगी।