
बी एम राठौर सांगोद
सांगोद कांग्रेस में नवगठित देवली मंडल में दोबारा से मंडल अध्यक्ष पद पर अरविंद सिंह ब्रजलिया एवं मंडल प्रभारी के रूप में हरिप्रकाश बैरवा रामनगर के नियुक्त होने पर हरिपुरा मांझी एवं चढ़ावद गांव में स्वागत किया । इस मौके पर देवली मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ब्रजलिया ने कहा कि विधायक प्रत्याशी एवं देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जी की अनुशंसा पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा के आदेश पर दोबारा से देवली कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर आभार जताते हुए कहा कि ज्यो विश्वास जिलाध्यक्ष ने मुझ पर जताया है उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा और विश्वास अनुरूप समर्पित भाव से देवली मंडल के सभी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर देवली मण्डल मे पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेगे एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूती देंगे
इस नियुक्ती पर राजेन्द्र मीणा चढ़ावद पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद मालव हरिपुरा मांझी, रामप्रताप रामनगर, मुरली मनोहर रामनगर, अनील योगी चढ़ावद, सागर योगी चढ़ावद, सत्यनारायण सेन हरिपुरा मांझी, बाबूलाल जी मीणा चढ़ावद, हरिओम मीणा चढ़ावद, सोनू मीणा चढ़ावद, हंसराज प्रजापति हरिपुरा मांझी, नरेश मीणा, अर्जुन मेहरा , अंकित मीणा उपाध्यक्ष ने हर्ष जताते हुए स्वागत किया |