राज्य

सांगोद में पहली बरसात के पानी से रोड बने तालाब

नगरपालिका की सफाई व्यवस्थाओं की खुली पोल

बी एम राठौर सांगोद

सांगोद क्षेत्र में सांगोद नगरपालिका द्वारा लाखों रुपया ख़र्च कर गांधी चौराहे से कोलियों के बड़ तक सी सी नाले का निर्माण कुछ दिनों पूर्व ही किया गया था जिसमें नगर पालिका द्वारा नाले के निर्माण के लिए कई दुकानों के आगे की सिड़िया वह थड़ो को तोड़ कर नाले का निर्माण कार्य किया गया है नाले का निर्माण में कई जगह साँप रेंगने जैसी टेढ़ी मेढ़ी कर नाले का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन आज कुछ देर की बरसात में नाला लबालब भर गया

सांगोद में प्री मानसून की बारिश के बाद उपजे हालात

जगह जगह नाला भरने से दुकानदारों की समस्या फिर बनती हुई देखी गई कोलियों के बड के यहाँ बरसात का पानी से रोड लबालब भर गया जिससे सांगोद नगरवासियों के पानी भरने की समस्या काफ़ी गंभीर है पूर्व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि लाखों रुपया ख़र्च कर नगरपालिका द्वारा गांधी चौराहे से कोलियों के बड के यहा तक पक्का सी सी नाले का निर्माण करने के बाद भी कोलियों के बड वह बेंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने बरसात का पानी भरने की समस्या काफ़ी गंभीर है इससे पूर्व स्टेट बैंक के पास पूर्व विधायक भरतसिंह जी कुंदनपुर के द्वारा CC रोड वह उसके नज़दीक ही नाले का निर्माण किया गया उसका भी सारे नाले का पानी बीचमे ही भरता है उसकी भी आने वाले समय में काफ़ी समस्या का सामना नगर वासीयो करना पड़ेगा जिसका समय रहते उचित उपाय किया जावे

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *