विज्ञान
रमजान के पवित्र महीने में परिवार सहित इबादत में मशगूल मुस्लिम समाज बंधु

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर समेत क्षेत्र मे रमजान के पवित्र माह मे मुस्लिम समुदाय के लोग अपने परिवार के साथ मिलकर खुदा की इबादत में मशगूल हैं। रोजे रखते हुए, वे दिनभर उपवास रखते हैं और रात में तरावीह की नमाज अदा करते हैं। इस दौरान, परिवार के सदस्य एक साथ इफ्तार करते हैं और एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं।
नगरवासी निसार देशवाली ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोग इस महीने में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जकात और खजाना भी दान करते हैं। रमजान का यह महीना आत्मा की शुद्धि और खुदा के करीब जाने का एक मौका देता है। परिवार की एकजुटता और इबादत में एकता को देखकर, यह माहौल समाज में भाईचारे और प्यार का संदेश भी देता है।