हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति दीनदयाल नगर की बैठक संपन्न
हिन्दू नववर्ष पर आयोजित शोभायात्रा में हजारों महिलाये व युवा लेंगे भाग

दिनेश मेहरा बडौद
कोटा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो की तैयारीयों को लेकर दीनदयाल नगर की बैठक का आयोजन गीता भवन पर हुआ। दीनदयाल नगर सयोजक युधिष्ठिर खटाना ने बताया की दीनदयाल नगर मे बस्ती व उपबस्ती के सयोजक व सहसयोजक की नियुक्ति की गईं है जिसके हर घर तक पहुंच कर सभी हिन्दुओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता शोभायात्रा के महानगर सयोंजक बाबूलाल भाट ने कहा आज जिस प्रकार की स्थिति भारत व अन्य देशो में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे है उसके विरुद्ध हिन्दू समज को संगठित होना होगा युवा पीढ़ी का अपने देश के गौरव व अपनी प्राचीन सभ्यता संस्कृति पर पुनः लौटना होगा भारतीय त्यौहारो व भारतीय नववर्ष को भव्य तरीके से मनाना चाहिए। दीनदयाल नगर के पालक मनोज पूरी ने नव वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दीं। कलश यात्रा की महानगर महिला संयोजिका रेनू मिश्रा ने अधिक से अधिक महिलाओ को कार्यक्रम मे भाग लेने का आव्हान किया दीनदयाल नगर नववर्ष आयोजन समिति के सह संयोजक प्रदीप लोहमी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर प्रमुख से नगर कार्यवाह विजय माहेश्वरी, दीपक सिंह, अशोक शर्मा, यश खंडेलवाल, प्रकाश तापरिया, राहुल, तरुण सोनी, चेतन मलेठी, मातृशक्ति भावना शक्तावत, कविता रिजवानी, विमला कोहली आदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।