राज्य
सांगोद में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया गया

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 6 मार्च को तालछी की पुलिया के पास रगसपुरिया रोड पर मुकुट बिहारी मीणा द्वारा नगर पालिका स्वामित्व के खसरा नं0 1584 किस्म चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर नवीन निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिसको बन्द करने हेतु नोटिस जारी किया गया था परन्तु नोटिस के बावजूद भी निर्माण कार्य बन्द नही किया गया।
जिसे आज दिनांक को उपखण्ड अधिकारी द्वारा नियुक्त मौका मजिस्ट्रेट श्री रवि शर्मा तहसीलदार सांगोद की मौजूदगी में पालिका दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव, थानाधिकारी लाखन सिंह मय पुलिस जाप्ता एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।