राज्य
सांगोद में 8 वर्ष के जोहेब ने रखा पहला रोजा

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 6 मार्च को सांगोद-रमजान का पाक महिना शुरु हो गया है। रविवार को पहला रोजा हुआ।सांगोद विधानसभा के पलायथा निवासी समाजसेवी मुख्तार आलम अंसारी के पोते जोहेब अख्तर (8 वर्ष) ने पहला रोजा रखा ।
रोजेदार ने दिनभर भू-स्थान तिलावते कुरान व नमाज अदा की। जोहेब के पिता शिक्षक परवेज़ अख्तर ने बताया कि रमजान शलाम का मुकइस महीना हो रोजेदार ने इफ्तार के बाद देश में अमन-शांति की दुआ मांगी।