न्हाण उत्सव को लेकर खम्बो पर लगाए बिजली के बल्ब

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 6 मार्च को सांगोद नगर में कोटा रोड पर तीनों बाईपास गौरव पथ अदालत चौराहा पर पिछले 1 साल से बंद पड़ी रोड लाइन को आज कोटा नगर निगम की हाइड्रोलिक मशीन द्वारा संगम नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से सांगोद नहांण लोकोत्सव से पूर्व बंद पड़ी लाइटों को मरम्मत करवा कर चालू करवाया कुछ दीनों पूर्व सांगोद प्रवास पर आए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को सांगोद नगर भाजपा पदाधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों ने नगर में बंद पड़ी रोड लाइटों के बारे में अवगत करवाया था
जिस पर मंत्री महोदय द्वारा हाइड्रोलिक मशीन कोटा दक्षिण नगर निगम से मंगवा कर समस्त लाइटों को ठीक करवाने के लिए कहा इसके तहत आज मौके मंडल प्रतिनिधि बुद्धि प्रकाश राठौर नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा पार्षद प्रवीण गर्ग ने पहुंचकर लाइटों को ठीक करवाया शेष रोड लाइट सुबह 8:00 से 5:00 बजे तक ठीक करवाई जाएगी