सांगोद विशाल में विरोध प्रदर्शन को लेकर भरत सिंह कुंदनपुर ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद में आज पूर्व केबिनेट मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर ने अन्नपूर्णा नदी के तट पर स्थित गणेश कुंज के पास नव निर्मित खाडे के सौंदर्यीकरण का अवलोकन किया उसके बाद हरीश चतुर्वेदी के मकान पर बेठक लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की 10 मार्च दोपहर एक बजे सोमवार विरोध प्रदर्शन के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश दिए भरतसिंह जी कुंदनपुर ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारीयो की एक तरफ़ा कार्यवाही,अवैध खनन वह नगर पालिका ,पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के परिसीमन बिना ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों से राय मशविरा करे वह सांगोद विधानसभा क्षेत्र में बिगड़ रही क़ानून व्यवस्था के विरोध में व सांगोद थाना अधिकारी की एकतरफा, भेदभावपूर्ण कार्य शैली को लेकर सांगोद उप खंड मुख्यालय पर 10 मार्च सोमवार दोपहर एक बजे गणेश कुंज के पास स्थित खाडे में होली मिलन समारोह कर रैली निकाल कर उन अधिकारियों के पुतलों का दहन किया जाएगा
जो अपनी ज़िम्मेदारी वह फ़र्ज़ को ईमानदारी से नहीं निभा रहे हैं जो सत्ता पक्ष के इशारे पर एक तरफ़ा भेदभावपूर्ण कार्यवाही कर रहे हैं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि विशाल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भरतसिंह जी कुंदनपुर करेंगे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमजन वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की गई हैं कि अपने साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सांगोद विधानसभा क्षेत्र के आम जन वह कार्यकर्ताओं को मज़बूती प्रदान करें बैठक में नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष कविता गहलोत पूर्व नगर अध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत नरेश मंगल पूर्व सरपंच फूलचंद गोचर राजमल किराड देवीलाल नागर चंद्रपुरा घनश्याम सोनी मिर्ज़ा मुश्ताक़ अहमद हेमंत नंदवाना पार्षद दिनेश सुमन मिर्ज़ा शकील बैग दुष्यंत शर्मा विपिन नंदवाना राकेश कुमावत गजेंद्र सिंह मोहम्मद कलाम यूसुफ़ अली महमुद बैग मोईनुदीन भूरिया सत्यनारायण मेहता ब्रजराज मीणा प्रदीप शर्मा दिनेश मीणा मोहम्मद असरार हुसैन शाह मोजुद रहे