विजयनगर (रमेश शर्मा
) ब्यावर के विजयनगर के बहुचर्चित ब्लेक मेल और यौन शोषण तथा धर्म परिवर्तन दबाव के मामले में विभिन्न संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ राजनीतिक से जुड़े जन प्रतिनिधियों की मांग पर राज्य सरकार ने आज जांच के लिए एस आई टी का गठन करने के आदेश जारी किए गए। जिस में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एक डिप्टी, दो निरीक्षकों को शामिल किया गया है। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह के साथ, ASP भूपेंद्र शर्मा, मसूदा डिप्टी सज्जन सिंह,महिला सेल प्रभारी विद्या मीणा, बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह शामिल किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा और नेम सिंह ने बताया कि अति शीघ्र ही जांच कार्य शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अजमेर बंद के दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ब्यावर कलेक्टर और एस पी को एस आई टी गठित करने को कहा था। तथा विजयनगर में पीड़ितों के परिजनों से मिलने आने पर मंत्री अविनाश गहलोत ने भी शीघ्र ही जांच को तेज गति के लिए एस आई टी गठित का आश्वासन दिया था। अब तक की जांच में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा तीन नाबालिको को निरुद्ध किया था।11 आरोपी न्यायिक हिरासत में तथा तीन बालक बाल सुधार गृह में है। टीम इन को प्रोडक्शन वारंट के तहत रिमांड मांग सकती है।
Breaking News
- »सीएमएचओ ने सांगोद काशीपुरी चिकित्सालय का निरीक्षण
- »आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी महासंघ राजस्थान संयुक्त कर्मचारी मजदूर महासंघ प्रदेश अध्यक्ष शाहिद खान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कोटा को ज्ञापन दिया
- »राष्ट्रपति मुर्मू के इंदौर संभाग के प्रवास की तैयारियां जारी
- »सांगोद में पहली बरसात के पानी से रोड बने तालाब
- »प्रशासनिक अव्यवस्था व अवैध खनन को लेकर सांगोद में पुतला दहन किया