राज्य

एक्यूप्रेशर चिकित्सा शरीर की ऊर्जा को संतुलित कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होती है

भारत विकास परिषद् वीर शिवाजी शाखा एवं श्री निंबार्क सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजन

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभ

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* भारत विकास परिषद् वीर शिवाजी शाखा एवं श्री निंबार्क सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर नियमित निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ श्री निंबार्क आश्रम, गांधीनगर में किया गया। शिविर का उद्घाटन महंत मोहन शरण शास्त्री, राधेश्याम सोमानी एवं सुभाष मोटवानी द्वारा किया गया। वीर शिवाजी शाखा के सचिव कमलेश बोड़ाना ने बताया कि यह निःशुल्क चिकित्सा सेवा विशेषज्ञ देवानंद फुलवानी द्वारा प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक सांय 4.30 से 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस सेवा का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। शुभारंभ दिवस पर 8 व्यक्तियों का उपचार कर उन्हें विभिन्न तकलीफों से राहत प्रदान की गई। श्री निंबार्क सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा एक प्राचीन प्राकृतिक उपचार पद्धति है, जिसमें शरीर के विशेष बिंदुओं पर दबाव डालकर विभिन्न बीमारियों का उपचार किया जाता है। यह विधि शरीर की ऊर्जा को संतुलित कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होती है। नियमित एक्यूप्रेशर उपचार से सिरदर्द, माइग्रेन, घुटनों का दर्द, सर्वाइकल, कमर दर्द, गैस्ट्रिक समस्याएं, नींद न आना, तनाव आदि से राहत मिलती है। यह विधि न केवल दर्द निवारण में कारगर है बल्कि शरीर और मन को स्वस्थ बनाए रखने में भी सहायक है।


समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भारत विकास परिषद् वीर शिवाजी शाखा के अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलते हुए यह शिविर समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। श्री निंबार्क सेवा समिति के प्रचार प्रसार मंत्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि समिति के महिला मंडल एवं अन्य सदस्य इस सेवा को नियमित रूप से संचालित करने में विशेष योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा न केवल बीमारियों को ठीक करने में सहायक है बल्कि इसे अपनाकर स्वस्थ जीवनशैली भी बनाई जा सकती है।
आयोजन में इनका रहा विशेष सहयोग
इस आयोजन में प्रमुख रूप से नवीन अग्रवाल, हितेष तोषनीवाल, दुर्गलाल सोनी, कमलेश सोमानी, हुकमसिंह पथरिया, उमेश शर्मा, प्रमोद गोयल, जितेंद्र मोटवानी, राधेश्याम सोमानी, कमलेश बोड़ाना, सुभाष मोटवानी एवं श्री निंबार्क सेवा समिति की महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा। यह निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित होगा और समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *