जिला कलेक्ट्रेट कोटा के समक्ष भुगतान होने तक अनिश्चित कालीन धरना शुरू
जे के फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया भुगतान कराने ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार से लागु कराने की मांग

कोटा, इटावा, 18 फ़रवरी आज अरफात पेट्रो केमिकल प्रा. लि. से श्रमिकों का वेतन व बकाया डयूज दिलावाने जाने के संबंध मे धरने पर बैठे मजदूरों के धरने को सीटू राज्य कमेटी उपाध्यक्ष व आर एम एस आर यु के राज्य सचिव कामरेड राकेश गालव,सी पी आई एम के राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य कामरेड दुलीचंद बोरदा, महिला नेता पुष्पा खींची, कामरेड नरेन्द्र सिँह, कामरेड रविन्द्र सिँह, रोडवेज के साथी जाकिर हुसैन कामरेड खलील अहम्मद बून्दी, कामरेड हबीब खान ने सम्बोधित करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा 27 वर्षो से लगातार अपने श्रम की क़ीमत जे के फैक्ट्री के मालिक से वसूल करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे जमीनी स्तर से लेकर कानूनी तोर पर दोनों जगहों पर मजबूती से लड़ाई को लड़कर सुप्रीम कोर्ट से सीटू यूनियन के नेताओं ने मजदूरों पक्ष मे सुप्रीम कोर्ट से फैसला करवाया ओर सुप्रीम कोर्ट से जे के फैक्ट्री की जमीन को सरकार अपने कब्जे मे लेकर मजदूरों का भुगतान के राज्य सरकार द्वारा करने के आदेश जारी कराये साथ ही अराफ़ात से लीज डीड खत्म कराने के लिए 2 वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजस्थान सरकार को दिए आदेश को लागु करने एवं मजदूरों का भुगतान करने के आदेश को राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरा होने के बाद भी राज्य सरकार ने लागु नहीं किया गया है
इसलिए आज हमें मजबूर होकर सरकार से मजदूरों का बकाया भुगतान कराने के लिए जे के की तीनो यूनियनों के महामंत्रियों के नैतृत्व अनिचित कालीन धरने की शुरुआत की गई है आज धरने के पहले दिन न्यायाधीश कोटा कोटा को प्रतिनिधि मंडल द्वारा मजदूरों की मांगो का ज्ञापन दिया।
कामरेड उमाशंकर ने धरने का संचालन करते हुए बताया की धरने के पहले दिन जे के के पीड़ित सैकड़ो मजदूरों के परिवार महिलाओ समेत धरने मे उपस्थित रहे उन्होंने कहा यह धरना ज़ब तक सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं करेगी तब तक इसी तरह जारी रहेगा.।
कामरेड हबीब खान ने बताया जेके के मजदूरों के धरने के समर्थन मे निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा के महामंत्री मुरारीलाल बैरवा, राकेश कुमार, जनवादी महिला समिति कोटा से जिला अध्यक्ष रजनी शर्मा, सीटू सदस्य अशोक सिँह, किसान सभा के साथी ओर अन्य संगठनों के साथियो ने भी सम्बोधित किया।
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने धरने पर बैठे साथियो को भरोसा दिलाया की जे के फैक्ट्री के मजदूरों की मांगो को लेकर निर्माण मजदूर यूनियन भी लगातार संघर्षरत है 24 फ़रवरी 2025 को जे के शहीद साथियो का सहादत दिवस है उसमे सभी साथी पहुचे दूसरे संगठनों के साथियो को भी हम एक साथ लाने का प्रयास कर रहे एकजुट होकर जे के मजदूरों न्याय दिलाएंगे।