राज्य
सांगोद में खाद्य लाइसेंस शिविर 22 फरवरी को होगा आयोजित
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 18 फरवरी कमिश्नर फूड सेफ्टी एच गुंईटे एंव अभिहित अधिकारी एंव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेन्द्र नागर के निर्देशानुसार,संयुक्त व्यापार संघ के तत्वाधान में नगर पालिका भवन सांगोद में 22 फरवरी, शनिवार को खाद्य लाइसेंस का शिविर लगाया जाएगा। उपाध्यक्ष संजय गर्ग व दिनेश कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका भवन में शिविर का आयोजन होगा, इस दौरान नए लाइसेंस व वैधता समाप्त हो चुके खाद्य लाइसेंसो का नवीनीकरण किया जाएगा। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, चंद्र वीर सिंह जादौन,अरुण सक्सेना, मौजीलाल कुम्भकार उपस्थित रहेंगे शिविर का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा।