अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों का ब्यावर में भव्य स्वागत
सतीश प्रकाश जोशी, ब्यावर को महासभा के महासचिव का शपथग्रहण

ब्यावर (रमेश शर्मा, विशेष संवाददाता)
आज रविवार को श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण छात्रावास ट्रस्ट, मेवाड़ी गेट के बाहर, ब्रह्मानंद मार्ग, ब्यावर के भवन मे श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण पंचायत, ब्यावर के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्मान व शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी जोशी, प्रधानमंत्री श्री प्रद्युम्न जोशी, प्रमुख सचिव श्री ललित प्रकाश शर्मा, महासचिव श्री जवाहर लाल उपाध्याय, संरक्षक श्री गोरी शंकर पंचारिया, जोधपुर से ब्यावर पहुंचने पर पंचायत, ट्रस्ट, नवयुवक संघ, महिला सभा द्वारा भव्य स्वागत समारोह ढोल बाजे के साथ हुआ। सभी ने महर्षि गौतम की पूजा अर्चना कर माला पहनाकर व ओपरणा ओढ़ाया। मंत्री श्री गोपाल उपाध्याय व श्री सतीश प्रकाश जोशी ने संस्थाओं की कार्यशैली की जानकारी दी व वर्तमान भवन निर्माण में सिर्फ ब्यावर पंचायत सदस्यों के योगदान से हुआ है।
महासभा के पदाधिकारियों का साफा माला पहनाकर, ओपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी जोशी ने कहा कि मेरे प्रथम बार अध्यक्ष बनने से आज तक मैं ब्यावर समाज से जुडा हुआ हूं।मैं अनेकों बार यहां कार्यक्रमों में आया हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि यहा का भवन सुन्दर व सुसज्जित है व सिर्फ ब्यावर समाज के योगदान से निर्मित है। बाहरी सहयोग नहीं लिया जाता है।यह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्षजी ने ब्यावर के श्री सतीश प्रकाश जोशी को महासभा में राष्ट्रीय महासचिव पद पर मनोनीत किया व शपथग्रहण करवाई। महासभा पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री श्री प्रद्युम्न जोशी ने महासभा की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला व कहा महासभा हर घर तक पहुंचना चाहती है ताकि समाज का सर्वांगीण विकास हो सके। ट्रस्ट मंत्री श्री रमेश तिवारी ने भवन के आगामी विकास की योजनाओं को बताया जिस पर सभी ने खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम में श्री भानु प्रकाश जोशी, अध्यक्ष नवयुवक संघ, श्री लोकेश उपाध्याय,ऋषभ कुमार उपाध्याय, नंदकिशोर शर्मा, निरंजन जोशी, अंकित जोशी, राजेन्द्र शर्मा, हर्षित, गोपाल चाष्टा, अशोक चाष्टा, सुनील शर्मा, रामगोपाल उपाध्याय, कुमुद जोशी, कुलभूषण उपाध्याय, महिला सभा से ऊषा जोशी, निर्मला उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। ब्यावर से श्री सतीश प्रकाश जोशी को महासचिव बनाने पर हर्ष की लहर फेल गई व इन्हें फूलमालाओ से लाद दिया व सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री सतीश जोशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व सभी का आभार व्यक्त किया।अंत में पंचायत अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।