नरसिंह मंदिर में बसंत उत्सव पर बसंती रंग में सजा गर्भ गृह

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता
ब्यावर
आज बसंत उत्सव के अवसर पर नरसिंह मंदिर में गर्भ ग्रह को बासंती गुब्बरो से सजाया गया एवं ठाकुर जी को बासंती पोशाक धारण कराई गई । बांसती रंग के गेंदें व हजारे के पुष्पों की माला धारण कराई गई एवं बासंती मालाओं से गर्भ ग्रह को सजाया गया । प्रातः मंगला आरती के पश्चात महिला मंडल ने बसंत ऋतु के आगमन पर ठाकुर जी को मधुर गीत सुना कर रीझाया सभी महिलाओं ने बसंती पोशाक धारण कर रखी थी । ठाकुर जी को मीठे पीले व नमकीन चावल, मोतीचूर के लड्डू का भोग पधराया गया एवं सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण दोपहर तक किया गया ।
ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश बंसल ने सभी भक्तों को वसंत पंचमी की बधाई दी ।आज के दिन से ही वृंदावन में होली उत्सव का आगाज हो जाता है ठाकुर जी 1 माह 10 दिन तक होली उत्सव में आनंदित रहते हैं। आज ही के दिन से वृंदावन में बांके बिहारी लाल के फूल बंगला धराया जाता है व आज से बांके बिहारी गर्भ ग्रह से बाहर प्रांगण में फूल बंगले में विराजते हैं ।