
कोटा शहर का नाम हुआ रोशन कोटा निवासी अना रहमान को आईफ़ा अवार्ड -2025 में नामित किया गया हे
आसफ़िया वेलफ़ेयर सोसायटी के प्रेस प्रवक्ता आज़ाद शेरवानी ने बताया कि अना रहमान कोटा की हें और आसफ़िया बिरादरी से हे ये फ़िल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक कम्पोजर हें और प्रसिद्द संगीतकार ए आर रहमान और संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हें
इनका चयन घर आ माही गीत की कंपोजिंग के लिये किया गया हे मशहूर वेब सीरीज बंदिश बेनडिटस सीजन – 2 का हिस्सा हे अना रहमान के पिता फजलुर्रहमान प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल और माँ तरन्नुम रहमान लायब्रेरियन रही हें
इन्होंने अपने संस्कार दादा अजिजुर्रहमान साहब एवं नाना सुल्तान ज़ाहिद शेरवानी साहब और आसफ़िया वेलफेयर सोसायटी के पूर्व सदर सुल्तान वाजिद शेरवानी साहब से विरासत में पाये हें अना की शिक्षा कोटा में ही हुई हे और साउंड इंजीनियरिंग की डिग्री मुंबई से हासिल करने के बाद म्यूजिक कम्पोजिटर बनी हें नवम्बर 2023 में एलबम ऑफ ईयर लाल सिंह चड्डा के लिये प्रीतम दा के साथ म्यूजिक मिर्ची अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुकी हें
अना का नोमित होना आसफ़िया बिरादरी एवं कोटा शहर के लिये गर्व की बात हे फ़िल्म इंडस्ट्री में कोटा शहर का नाम रोशन किया हे