इटावा में सुरक्षा में बढ़ा एक ओर कदम अब तीसरी आंख से निगरानी
नगर में एक करोड़ की लागत से लगे 64 सीसीटीवी कैमरे, 50 शुरू; थाने से कनेक्टेड

ललित बंसल इटावा
इटावा नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नगरपालिका ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में लगे 64 सीसीटीवी कैमरों को पुनः चालू किया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने बताया कि इनमें से 50 कैमरे पहले ही कार्यरत हो चुके हैं और शेष कैमरे एक सप्ताह के भीतर चालू हो जाएंगे।
यह सीसीटीवी कैमरे करीब एक करोड़ रुपये की लागत से नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगवाए गए थे। हालांकि, कुछ समय से ये कैमरे खराब पड़े थे। नगरपालिका ने अब इन कैमरों की मरम्मत कराकर इन्हें दोबारा चालू करवाया है। सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरों को सीधे इटावा थाने से जोड़ा गया है, जिससे पुलिस को किसी भी घटना की निगरानी और कार्रवाई में मदद मिलेगी।
यह कदम शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे न केवल आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि किसी भी अप्रिय घटना की जांच में भी मदद मिलेगी।