राज्य
नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने जनता का हितैषी बताया बजट
केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट को बताया जनता का हितकारी

*केंद्र सरकार के आम बजट का स्वागत करते हुए अब तक का ऐतिहासिक बजट बताया* रजनी सोनी अध्यक्ष नगर पालिका इटावा
लोकसभा में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सदन संचालन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मलासीतारमण जी के द्वारा पेश बजट का स्वागत किया
|
सोनी ने बजट में मिडिल क्लास को 12 लाख तक इनकम टैक्स में छूट दिए जाने एवं गरीब “किसान “छात्रों “महिलाओं” पिछड़े वर्गों को विशेष रियात देते हुए सुविधा प्रदान करने वाला बताते हुए कहा कि
इस बजट के माध्यम से भारत के विकास में और गति मिलेगी और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा|