
गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी: नागर के खैराबाद में सामाजिक संस्था टीम इंसानियत फाउंडेशन की ओर से 25 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शहर के खैराबाद में मां फलोदी रिसोट छप्पन भोग परिसर में लगने वाले इस शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को टीम इंसानियत फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
विक्रम सिंह भदौरिया ने बताया-सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले इस शिविर में
झालावाड़ ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण का काम करेंगी। रक्तदान स्थल पर रक्त दाताओं के लिए 16 बेड लगाए जाएंगे।
सोमेश गुप्ता ने बताया- विशाल रक्तदान शिविर को उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल मां फलोदी रिसोट छप्पन भोग परिसर में आकर्षक सजावट की जाएगी। सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएंगे। शिविर के लिए रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।
शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसपी घनश्याम मीणा, सीआई मनोज सिंह सिकरवार, मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके अलावा मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज, सुधर्म जैन नवयुवक मंडल, श्याम फाउंडेशन, श्याम मस्त परिवार आदि सामाजिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा । सामाजिक संस्थाओं को
विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये गए हैं। दो दिन 23 व 24 दिसंबर को लाउड स्पीकर रिक्शा के जरिए शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।