_फाणदा गांव में मेघवाल समाज की विशेष बैठक सम्पन्न कई मुद्दों पर हुई चर्चा

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
*रामगंज मंडी* चेचट क्षेत्र के फाणदा गांव के मेघवाल समाज के लोगों के सहयोग से मेघवाल समाज की एक बैठक का आयोजन रविवार को सामुदायिक भवन फाणदा में रखा गया है। इस दौरान मेघवाल महासभा, क्षेत्रीय मेघवाल विकास समिति, व मेवाड़ मेघवाल युवा समिति के सदस्य सहित समाज बंधु बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
ओम प्रकाश करेलिया ने बताया कि बैठक में समाज में फैल रही रूढ़िवादी परंपराओं को खत्म करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज को नई दिशा प्रदान करने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सभी समाज बंधुओ की सहमति से क्षेत्रीय मेघवाल विकास समिति में उपाध्यक्ष पद पर दिनेश मेघवाल कोला वाले को नियुक्त किया गया। जानकारी के लिए बता दें दिनेश मेघवाल कोला वाले पूर्व में भी क्षेत्रीय मेघवाल विकास समिति में उपाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं दिनेश मेघवाल कोला वाले के सरल स्वभाव व समाज के लिए हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य को देखते हुए सभी समाज बंधुओ ने उन्हें उपाध्यक्ष पद पर कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी। मेघवाल ने भी सभी समाज बन्धूओं का आभार जताया और पूर्व की भांति ही समाज के लिए तन मन धन से निस्वार्थ भाव से कार्य करने की बात कही।