मेघवाल महासभा के पदाधिकारियों के प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
मेघवाल महासभा के कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ जिला अध्यक्ष सोनू केटर्स, चित्तौड़ जिला महामंत्री प्रहलाद मेघवाल, व बूंदी जिला अध्यक्ष राजेन्द्र मेघवाल, का प्रथम बार चेचट आगमन पर मेघवाल महासभा के तत्वाधान व कोटा जिला महामंत्री ओम प्रकाश करेलिया की अध्यक्षता में स्वागत किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी महेश कुमार मेघवाल बुरनखेड़ी ने बताया कि झालावाड़ जिला अध्यक्ष, बूंदी जिला अध्यक्ष, व चित्तौड़ जिला महामंत्री की नियुक्ति के बाद सभी का प्रथम बार चेचट आगमन हुआ है।
इसी उपलक्ष्य में मेघवाल महासभा के सभी सदस्यों ने फाणदा गांव में इनका स्वागत सम्मान किया है इस दौरान मेघवाल महासभा के प्रदेश महामंत्री बाबूलाल मेघवाल, प्रदेश सचिव दिनेश मेघवाल कोला वाले, कोटा संभाग अध्यक्ष सांवरलाल मेघवाल, उदयपुर संभाग अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल, चित्तौड़ जिला अध्यक्ष राधाकिशन मेघवाल, कोटा जिला अध्यक्ष अशोक मेघवाल, उदय मेघवाल, चित्तौड़ मीडिया प्रभारी दुर्गा शंकर मेघवाल, चेचट तहसील अध्यक्ष दुर्गेश मेघवाल, सहित अन्य सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।