राज्य
रामगंजमंडी क्षेत्र में दो दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी । परियोजना के राणाप्रताप सागर बांध स्थित जल स्त्रोत आम्बाकुई इन्टेक वेल से एकलिंगपुरा फ़िल्टर प्लांट आ रही 500 एमएम डीआई व एम एस पाइप लाइन आम्बा कुई के पास बार बार आ रहे विद्युत व्यवधान व ट्रिपिंग के कारण दो स्थानों पर लीकेज हो गई है, जिसमे अत्यधिक पानी का रिसाव हो रहा है। उक्त पाइप लाइन को बंद कर रिपेयर करना अति आवश्यक है। उक्त जानकारी देते हुए बलभद्र शर्मा सहायक अभियंता (ग्रामीण) पीएचईडी रामगंजमण्डी ने बताया कि इस कार्य करने हेतु पाइप लाइन को कल मई शनिवार को शट डाउन लिया जाएगा।
जिस कारण 10 मई शनिवार शाम व 11 मई रविवार को प्रातः होने वाली जल सप्लाई चेचट, मोडक स्टेशन, मोडक गांव व परियोजना से जुड़े सहित ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ती बाधित रहेगी।