राज्य
रामगंजमंडी, मोड़क, असकली, चेचट, गुणदी क्षेत्र में कल 9 घंटे बिजली बंद रहेगी

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी क्षेत्र के मोड़क गांव कस्बे में स्थित 220 केवी जीएसएस पर नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते आज शनिवार को क्षेत्र में 9 घंटे बिजली बंद रहेगी।
डिस्कॉम के इंजीनियरों के अनुसार जीएसएस पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के चलते शनिवार को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिसमें 220 केवी जीएसएस मोड़क से जुड़े सभी 33 केवी फीडर, रामगंजमंडी, चेचट, असकली, मदनपुरा, रीको, गुणदी की बिजली 9 घंटे बंद रहेगी।