रमगंजमंडी पुलिस ने अवैध गांजा पकड़ा:एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 505 ग्राम मादक पदार्थ जब्त

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस ने खैराबाद बाईपास रोड पर रात्रि के समय एक व्यक्ति पर संदेह होने पर पीछा किया और उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से एक छोटे कट्टे मिला।कट्टे की तलाशी ली तो कट्टे के अंदर 505 ग्राम अवैध गांजा मिला। जिसे पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ़्तार किया है।
थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया-कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अज़हर पुत्र महबूब पठान हम उम्र ( 29 ) निवासी सुकेत रोड हिम्मत नगर के रूप में हुई है ।
पुलिस टीम ने खैराबाद बाई पास पर रात्रि के समय एक व्यक्ति पर संदेह होने पर पीछा करते हुए आरोपी को पकड़ा गया। थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।