अपराधराज्य

पुलिसकर्मी चाय पिने नहीं जाते तो टल सकती थी घटना

पीड़ित ने राजनीतिक दबाव में सुनवाई नहीं होने का लगाया आरोप

सिंटू नागर सिमलिया

सीमल्या थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस की उदासिनता के चलते चोरों व अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिनको रोकने को लेकर सीमल्या पुलिस द्वारा कोई कठोर कदम नहीं उठाते जा रहे हैं मंगलवार को सीमल्या क्षेत्र के कल्याणपुरा में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। पिडित पक्ष ने घटना की रिपोर्ट सीमल्या थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में लालचंद मीणा पुत्र प्रहलाद मीणा निवासी कल्याणपुरा तहसील दीगोद थाना सीमल्या जिला कोटा ने बताया कि उसके पिता के खातेदारी की कृषि आरजी खाता संख्या नया 101 पुराणा 96 की खसरा संख्या 572, 575, 589, 593, 599/790 कुल किया 5 की कुल 5.6500 वर्ग फिट वाके ग्राम कल्याणपुरा तहसील दीगोद जिला कोटा में है जिस पर जाने का रास्ता आराजी के पास स्थित ड्रेन के पास से निकला हुआ है पिछले कुछ दिनों से गांव के ही बद्री लाल मीणा पुत्र गोपाल मीणा, व बृजबिहारी मीणा उर्फ केदारलाल व चंद्रप्रकाश मीणा पुत्र बद्रीलाल मीणा, देवा पुत्र चंद्रप्रकाश मीणा, व उनके परिवारजनो द्वारा कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। जिसकी शिकायत लालचंद व उसके पिता प्रहलाद द्वारा दीगोद तहसीलदार को दी गई थी जिस पर रास्ता खोलो अभियान के तहत ड्रेन की नपवाई करवा कर रास्ता खुलवाने के आदेश दिए गए थे। मंगलवार को दिन के लगभग 3:00 बजे कानूनगो, पटवारी व दो पुलिसकर्मी तहसीलदार के निर्देशानुसार मौके पर ड्रेन की नपवाई करने गए थे। व शांतिपूर्वक जमीन को नापने का कार्य कर रहे थे तभी इसकी जानकारी अतिक्रमण करने वाले गांव के ही बद्रीलाल मीणा पुत्र गोपाल मीणा के पुत्र बृजबिहारी मीणा उर्फ केदारलाल पुत्र बद्री लाल मीणा, चंद्रप्रकाश मीणा पुत्र बद्रीलाल, देवा मीणा पुत्र चंद्रप्रकाश, गट्टू मीणा सहित पांच अन्य लोग हाथों में धारदार हथियार व लोहे के सरिये लेकर वहां आये व आते ही लालचंद उसके पिता के साथ एकजुट होकर गाली गलोच करते हुए मारने के इरादे से धारदार हथियारों व लोहे के सरियों से ताबड़तोड़ वार करने लगे। बृज बिहार उर्फ केदार ने मेरे‌ पिता को पकड़ लिया व देवा व चंद्रप्रकाश ने जान से करने की नीयत से धारदार हथियार से उनके सिर पर वार किया तो वह नीचे गिर पड़े जब लालचंद ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो देवा व गट्टू ने मुझे पकड़ लिया और बृजबिहारी उर्फ केदार ने मेरे सिर पर जान से मारने की नियत से वार दिया जब प्रार्थी नीचे गिर गया तो सभी लोगों ने एकजुट होकर ताबड़तोड़ वार किये । जिससे मेरे पिता के सिर में गंभीर घाव हो गया वहीं शरीर पर गंभीर चोटें आई है व बाएं पैर की जांग व पीठ पर अंदरुनी चोटे आई है। घायल व्यक्ति के शरीर पर अधिक चोटे आने से तबियत बिगड गयी। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से सुल्तानपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने की बात कह कर कोटा एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां लालचंद व उसके पिता का इलाज जारी है

रिपोर्ट में कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि मुल्जिमान द्वारा पूर्व में भी मुझ पर जान से मारने की नीयत से हमला किया था परंतु में बच गया व घर के बाहर खड़ी मेरी कार पर भी तोड़फोड़ कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट कुछ दिनों पहले सीमल्या थाने में दर्ज करवाई थी लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण मुल्जिमान के विरुद्ध सीमल्या थाने द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से मुल्जिमान द्वारा योजनाबद्ध तरीके से जामलेवा हमला कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। लालचंद मीणा पुत्र प्रहलाद मीणा ने सीमल्या थाने में परिवार प्रस्तुत कर मुल्जिमान द्वारा जान से मारने की नीयत से किए गए प्राणघातक हमले व गंभीर मारपीट की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुत्र कन्हैयालाल ने बताया की घटना के समय वह सीएडी विभाग के जईन को लेने गया दिगोद गया था। वहीं मौके पर भेजे पुलिसकर्मी देवेन्द्र शर्मा व एक अन्य गांव के ही किसी ग्रामीण के यहां चाय पीने गए थे अगर पुलिसकर्मी चाय पीने नहीं गए होते तो घटना होने से बच सकती थी। सीमल्या पुलिस ने 109(1), 126(2), 115(2),189(2), 352 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *