भाजपा ने वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के तहत कार्यशाला का किया आयोजन
वक्फ बोर्ड में संशोधन मुस्लिम समाज के गरीबों के लिए मिल का पत्थर - मोतीलाल मीणा

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर मे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार को भाजपा वक्फ सुधार जनजागरण अभियान पीपल्दा विधानसभा की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर की अगवाई मे आयोजित की गई । जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीना ने संबोधित करते हुए बताया कि वक्फ में संशोधन मुस्लिम समाज के ग़रीबों के.उत्थान के लिए मिल का पत्थर साबित होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मुस्लिम समाज को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की अमानत हैं
लेकिन वर्षों से इनका दुरुपयोग किया जा रहा था। फर्जी ट्रस्टों, अतिक्रमणों और भ्रष्टाचार के कारण गरीब मुसलमानों के अधिकार कुचले जा रहे थे। भाजपा सरकार द्वारा लाया गया वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 इन सभी समस्याओं का समाधान करेगा। इस मौके पर भाजपा के मजीद मलिक कमांडो, भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, पूर्व उप जिला प्रमुख संतोष खण्डेलवाल ,शालिनी भट्टनागर ,जिला संयोजक संभाग प्रभारी आशिष वर्मा, पूर्व उपप्रधान महेन्द्र सनाढ्य , अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष फिरोज पठान ,मंडल अध्यक्ष सुल्तानपुर हरिओम नागर , बूढादीत मंडल अध्यक्ष चेतराम मीना, पंचायत समिति सदस्य हेमन्त शर्मा, मण्डल प्रतिनिधि नरेश शर्मा, गजेन्द्र मीणा आदि ने भी सम्बोधित कर कहा कि विपक्षी दलों द्वारा मुस्लिम समुदाय को गुमराह किया जा रहा है। जबकि यह अधिनियम गरीब मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए लाया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर वक्फ संशोधन अधिनियम की सही जानकारी पहुंचाएं।