राज्य
मौसम ने बदली करवट ग्रामीण अंचल में में मिली गर्मी से राहत

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार को मौसम परिवर्तन हुआ ।कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे । सुरेश यादव ने बताया कि उम्मेदपुरा गांव में बारिश हुई । जिसके साथ बैर के आकार के करीब 5 मिनिट से अधिक समय तक ओले गिरे ।
वही बडौद व सनीजा बावड़ी सहित आस पास के गांवों में भी बारिश हुई । गलियारों से पानी बह निकला । वहीं बूढ़ादीत के आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई ।जिससे मौसम में ठंडक छा गई। ठंडक छा गए लोगों ने उमस से राहत की सांस ली ।