राज्य

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रहे सांगोद प्रवास पर

बी एम राठौर सांगोद

सांगोद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सांगोद क्षेत्र के बंबुलिया ग्राम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान रघुनाथ जी महाराज के नवीन मंदिर एवं शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया। शनिवार को महोतसव की पूर्णाहुति हुई। इस दौरान मंत्री नागर ने प्रसाद भी चखा।

मंत्री नागर ने कहा कि धर्म की जड़ पाताल में है। भगवान रघुनाथ जी का आशीर्वाद जन-जन पर है। उनके आशीर्वाद से संपूर्ण क्षेत्र धन-धान्य से परिपूर्ण हो रहा है। सेवा के माध्यम से हम अपने धर्म और समाज को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, प्रधान ओम नागर अडूसा भी मौजूद रहे।

सांगोद क्षेत्र के बम्बूलिया कलां गांव में शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण व अनुष्ठानों के बीच नवनिर्मित भगवान रघुनाथ जी के मंदिर एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जनसैलाब उमड पडा,इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रद्वा व आस्था का संगम देखने को मिला,इससे पूर्व सुबह से ही मंदिर परिसर व हवन कुण्ड में मंत्रों की स्वरलहरियां शुरू हो गई थी,इसके बाद धार्मिक क्रियाकर्म व अनुष्ठान पूर्वक शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।
बंबूलियाकलां गांव में प्राचीन मंदिर की जगह एक करोड रूपयें की लागत से भगवान रघुनाथ जी महाराज का मंदिर का निर्माण करवाया था,ये मंदिर आकर्षक चित्रकारी व गुम्बदाकार तरीके से बनकर तैयार होने के बाद यहां 27 अप्रैल 2025 से कई धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए थे, 3 मई शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू हुए,आचार्यो की टोली ने धार्मिक शास्त्रों के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा करवाई।इस आस्था व श्रद्वा के संगम को देखने के लिए बम्बूलियाकलां,खरकनाखेडी,गुरायता,बोरीनाकलां,खजूरी,सारोला भनक्याखेडी,सरकण्डया,गणेशपुरा सहित दर्जनों गांवों के श्रद्वालुजन उमड पडे,इससे पूर्व गांव में प्रतिमाओं का नगर भ्रमण करवाया गया,बैण्ड बाजों व डीजे की धुनों पर भजनों की सरिता बह निकली,भजनों पर महिला,पुरूषों ने खूब नृत्य कर रघुनाथ जी महाराज के गगन भेदी जयकारों से गांव के गलियारों को गुंजायमान कर दिया।
भंडारे में उमडा जनसैलाब,भरपेट ग्रहण किया प्रसादः- शनिवार को रघुनाथ महाराज के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कोटा,झालावाड जिले के दर्जनों गांवों के लोग भंडारे में शामिल हुए तथा प्रसादी ग्रहण किया,इस मौके पर शाम से शुरू हुआ भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा,वहां तक श्रद्वालुजन ट्रेक्टर,टॉलियों में लदकर आते रहे,इससे भंडारा परिसर देर रात तक ठंसाठस भर गया।ग्रामीणों ने भंडारे में छाया,पानी,रोशनी व पेयजल आदि की सभी व्यवस्थाऐं पहले ही पुख्ता कर ली थी।इस मौके पर सांगोद पनवाड मार्ग पर यातायात जाम के हालात दिनभर बनते रहे,श्रद्वालुओं के साधन खाली खेतों में खडा करवाकर आवागमन को सुगम बनाया गया।

सांगोद में निकली भव्य कलश यात्राः- सांगोद नगर मे ंभी शनिवार को देवनारायण भगवान के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत भव्य कलशया़त्रा निकाली गई,गुर्जर समाज की महिलाऐं गणेश कुंज मे ंएकत्रित हुई यहां से गाजे बाजे के साथ देव विमानों के बीच शोभायात्रा शुरू हुई जो सांगोद नगर भ्रमण करते हुए निकली,जगह जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया।इस मौके पर घोडे पर भी युवक बैठकर निकले।पूरा मार्ग देवनारायण भगवान के जयकारों से गुंज उठा।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *