रामगंजमंडी में सीएमएचओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेन्द्र नागर व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र मीणा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा फार्मेसी कक्ष, हीट वेव कक्ष, लेबर रूम, लैबोरेट्री , पुरुष वार्ड, महिला वार्ड व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया, गर्मी की अधिकता को देखते हुए Phc पर आने वाले मरीजों और भर्ती मरीजों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था व कूलरों में पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पर प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए
निरीक्षण में Cmho द्वारा phc की साफ सफाई से संतुष्ट होकर सफाईकर्मी को पुष्प भेंट कर उत्साहवर्धन किया। इसके पहले उनके द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र रीछडिया का भी निरीक्षण किया गया, इसके पश्चात उन्होंने उपजिला अस्पताल का दौरा किया वहा उनके द्वारा पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, स्टोर रूम व पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को तुरन्त प्रभाव से ठीक करने के लिये वार्ड प्रभारियों और नर्सिंग इंचार्ज को पाबंद किया इसके साथ ही उनके द्वारा निजी लैब का भी निरीक्षण कर लैब संचालक को पूरे दस्तावेज और नियम से लैब संचालन के लिए पाबन्द किया। इस दौरान उनके साथ BPO आरती शर्मा भी रही।