राज्य
मंसूरी समाज प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान राष्ट्रीय मेंबर जैफ खां ने की मांग
जातीय जनगणना से मंसूरी समाज को होने वाले लाभ गिनाए

कोटा मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान राष्ट्रीय कमेटी मेंबर जैफ खां मंसूरी ने बताया कि जाति जनगणना मै होती है तो मंसूरी समाज को पहला फायदा तो यह होगा कि मंसूरी समाज की एक आबादी क्लियर हो जाएगी जबकि देखा जाए तो पिछड़ा वर्ग कामें आने वाली सबसे ज्यादा आबादी वाली मंसूरी समाज है मंसूरी समाज की जाति जनगणना होने से मंसूरी समाज जनसंख्या मालूम पड़ने पर को राजनीति में भागीदारी मिलेगी सरकार में भागीदारी मिलेगी और भी समाज के लिए अन्य काम होंगे
जिससे समाज का फायदा होगा आज कभी हमारे मंसूरी समाज के कोई राज्य मंत्री या आयोग में मंत्री का दर्जा प्राप्त हो तो समाज के लिए चाहे तो जमात खाने जैसा स्कूल जैसे अस्पताल जैसे या समाज की हर चीज में कार्य हो सकते हैं और समाज आगे बढ़ सकती है