गेहूं तुलाई केन्द्रों की होगी विस्तृत जांच, ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गेहूं खरीद केंद्रों पर अनियमिताओं की लगातार आ रही शिकायतों के बीच हाडोती की सभी खरीद केन्द्रों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्री नागर ने जिला कलेक्टर से बात कर उन्हें खरीद केन्द्रों पर अधिकारियों और ठेकेदारों के द्वारा किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर गंभीर कार्रवाई के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सांगोद में जनसुनवाई के दौरान किसानों ने ऊर्जा मंत्री श्रीनागर से तुलाई केंद्र पर रिश्वत लेने की शिकायत की थी। जिस पर मंत्री श्री नागर ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। वहीं मौजूद पुलिस उपाधीक्षक से त्वरित कार्यवाही को कहा था। जिसके बाद ठेकेदार अंशुल जैन तथा इंचार्ज सतीश नागर को गिरफ्तार किया गया था।
मंत्री श्री नागर ने खरीद केन्द्रों पर किसानों से तुलाई और ट्राली खाली कराई के नाम पर वसूली जा रही अतिरिक्त राशि को लेकर भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब किसान अपनी उपज को स्वयं ही ट्रैक्टर से खाली कर देता है तो उससे अतिरिक्त राशि की वसूली नहीं की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि ट्रॉली से खाली करने के लिए 3.65 रुपए प्रति नग और ढेर भरकर कांटा लगाने के 6.20 रुपए प्रति नग के हिसाब से वसूल किए जा रहे थे।