राज्य

भीषण गर्मी से राहत देने के लिए दिल की हेल्पलाइन संस्था ने सुल्तानपुर में लगाई शीतल प्याऊ

दीगोद उपखंड अधिकारी दीपक महावर ने फीता काटकर किया शुभारंभ, पांचवी प्याऊ से राहगीरों को मिल रही राहत

गोपाल पारीक सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल की हेल्पलाइन संस्था ने एक बार फिर समाजसेवी कार्य की मिसाल पेश करते हुए सुल्तानपुर नगर में शीतल प्याऊ की शुरुआत की है। यह प्याऊ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बाहर, मुख्य बस स्टैंड के पास स्थापित की गई है, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर एवं स्थानीय नागरिकों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्याऊ का विधिवत शुभारंभ दीगोद उपखंड अधिकारी श्री दीपक महावर, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेश सामर तथा प्रधान प्रतिनिधि श्री राकेश सनाढय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर बस स्टैंड पर शीतल प्याऊ का शुभारंभ करते दीगोद उपखंड अधिकारी दीपक महावर, डॉ. राजेश सामर, प्रधान प्रतिनिधि राकेश सनाढय और अन्य अतिथि
संस्था के पदाधिकारी गोपाल पारीक,कालू शर्मा और अक्षय दाधीच ने बताया कि दिल की हेल्पलाइन संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर शीतल प्याऊ लगाई जाती है। इस वर्ष की यह पांचवीं प्याऊ है, जिससे आमजन, मजदूर वर्ग, वाहन चालकों एवं राहगीरों को प्रतिदिन भीषण गर्मी में राहत मिल रही है। यह पहल न केवल मानवीय संवेदना का उदाहरण है बल्कि समाज सेवा की प्रेरणा भी है।

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोग:
समाजसेवी दिनेश शर्मा, नितु शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर मुकेश राठौड़, बिरम दयाल, पुलिस एएसआई विजेंद्र सिंह, हाड़ौती आदिवासी मीणा समाज के रामकुंवार मीणा, भगवती शर्मा, अख्तर हुसैन सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शहरवासियों ने दिल की हेल्पलाइन संस्था की इस नेक पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे प्रयास गर्मी में मानवता की सेवा के लिए आवश्यक हैं।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *