भीषण गर्मी से राहत देने के लिए दिल की हेल्पलाइन संस्था ने सुल्तानपुर में लगाई शीतल प्याऊ
दीगोद उपखंड अधिकारी दीपक महावर ने फीता काटकर किया शुभारंभ, पांचवी प्याऊ से राहगीरों को मिल रही राहत

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल की हेल्पलाइन संस्था ने एक बार फिर समाजसेवी कार्य की मिसाल पेश करते हुए सुल्तानपुर नगर में शीतल प्याऊ की शुरुआत की है। यह प्याऊ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बाहर, मुख्य बस स्टैंड के पास स्थापित की गई है, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर एवं स्थानीय नागरिकों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्याऊ का विधिवत शुभारंभ दीगोद उपखंड अधिकारी श्री दीपक महावर, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेश सामर तथा प्रधान प्रतिनिधि श्री राकेश सनाढय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोग:
समाजसेवी दिनेश शर्मा, नितु शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर मुकेश राठौड़, बिरम दयाल, पुलिस एएसआई विजेंद्र सिंह, हाड़ौती आदिवासी मीणा समाज के रामकुंवार मीणा, भगवती शर्मा, अख्तर हुसैन सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शहरवासियों ने दिल की हेल्पलाइन संस्था की इस नेक पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे प्रयास गर्मी में मानवता की सेवा के लिए आवश्यक हैं।