राज्य

हमीरगढ़ कस्बे को पंचायत समिति बनाने की मांग, उपखंड कार्यालय पर किया जमकर प्रदर्शन

ग्रामीण बोले-राजनीतिक लाभ के लिए बनाया नगरपालिका, विधायक ने की राजनीति

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के हमीरगढ़ को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में दर्जनों ग्राम पंचायतों के सरपंच, व्यापारीक संगठन, कस्बेवासी शामिल हुए। रावत युग प्रदीप सिंह राणावत ने बताया कि हमीरगढ़ में संस्कृत महाविद्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, आईटीआई कॉलेज, ग्रोथ सेंटर, हवाई पट्टी और उप जिला स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। ऐसे में पंचायत समिति बनने से आसपास के गांवों को लाभ मिलेगा। रतनलाल मंडोवरा ने बताया की पूर्व सरकार ने बिना मांग के राजनीतिक लाभ के लिए हमीरगढ़ और रायपुर को नगरपालिका बना दिया था। जनता ने इसका विरोध किया था।

वर्तमान विधायक लादुलाल पितलिया ने नगरपालिका हटाकर फिर से ग्राम पंचायत बनाने की बात कही थी। लेकिन अपने ही विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायतों में भेदभाव की राजनीति करते हुए रायपुर को पंचायत बनाया जबकि हमीरगढ़ को यथावत रखा। इससे जनता में नाराजगी है।
पांच प्रस्तावित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने दिया समर्थन पत्र
वर्तमान में हमीरगढ़ क्षेत्र की 21 पंचायतें सुवाणा पंचायत समिति में आती हैं। इन पंचायतों की सुवाणा से दूरी 50 किलोमीटर तक है। इससे आमजन और जनप्रतिनिधियों को आने-जाने में परेशानी होती है। हमीरगढ़ से इन पंचायतों की दूरी केवल 15 किलोमीटर है। जिसमें तख्तपुरा, औज्याड़ा, आमली, बरडोद, जवासिया, दुड़िया, गाडरमाला, सेतुरिया, गुरला, कल्याणपुरा, बिलीया, कारोई, हमीरगढ़, मण्डपिया, स्वरूपगंज, खैराबाद, देवली, कान्याखेड़ी, मंगरोप, आमलीगढ़ और फागणों का खेड़ा आदि पंचायतों के समर्थन पत्र शामिल हैं। पांच प्रस्तावित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने भी समर्थन पत्र दिए है। पंचायत समिति सुवाणा के चार सदस्य और उप प्रधान ने भी हमीरगढ़ के पक्ष में समर्थन पत्र सौंपे है।

प्रदर्शन मे इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान कुंवर हर्ष प्रदीप सिंह, साध्वी देवगिरी, जगदीश वैष्णव, दिनेश व्यास, बाबू मंडोवरा, भीम सिंह, विक्रम सिंह गोगावत, विजय विजयवर्गीय, सुनील व्यास, आजाद नीलगर, अयूब डायर, देश बंधु भट्ट, राजेश सोनी, रणजीत सिंह, घनश्याम बारेठ, विकास पारीक, हरीश पारीक, हीरालाल सालवी, मनोज चौरसिया, राकेश सुथार, सुरेश खटीक, बलबीर सिंह, शंकर गुर्जर, घीसूलाल छीपा, जगवीर सिंह, विक्रम भंडारी, ओमप्रकाश सोनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *