राज्य

नौताडा से मुकद्दस हज के सफर के लिए रवाना हुए हाजी

गोपाल पारीक सुल्तानपुर

सुल्तानपुर क्षेत्र के नौताडा से मरहूम रुकनुद्दीन जी खत्री घोड़ी वालों की अहलिया बशीरन बाई और उनका साहबजादा इरशाद अली मुल्क में अमन व शांति और मुल्क की हिफाज़त की दुआ के लिए हज यात्रा पर मक्का-मदीना के लिए रवाना हुए। इस मुकद्दस सफर पर जाने से पहले पूरे गाँव में हज यात्रियों का जुलूस निकाला गया और सब ग्रामवासियों ने घर-घर माला पहना कर ज़ोरदार इस्तक़बाल किया।

इस अवसर पर अंजुमन कमेटी तकदीरपुरा नौताडा सदर अख्तर गौरी,हाजी अ. हमीद, एहसान भाई पुलिस, मो. अली, इंसाफ मिस्त्री, रसूल मोहम्मद, कुदरत अली,इंसाफ खत्री,मठ्ठू खत्री, निसार मो., अमजद खान,उम्रदराज, अंजुमन कमेटी नौताडा पूर्व सचिव मोईनुद्दीन खत्री, रिज़वान खत्री,कलीम पीरज़ादा, मोईन पीरज़ादा,मोनू मिस्त्री,मोईन खत्री, वसीम,उमर अली, ज़ीशान चिंटू, वग़ैरह मौजूद रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *