ग्राम विकास अधिकारियो ने मांगो को लेकर विकास अधिकारी को सोंपा ज्ञापन

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर में पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी डॉ. भानुमोली मोरी को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में संघ ने 11 सूत्री मांगों में वेतन विसंगति को दूर करने और पदोन्नति की मांग को प्रमुखता से उठाया है। इसके अलावा डीआरडीए के समायोजित कार्मिकों के प्रकरणों का निपटारा, स्थानांतरण नीति में संशोधन और सहायक कार्मिकों से जुड़े मुद्दों को भी शामिल किया गया है।

अधिकारियों ने अत्यधिक कार्यभार की समीक्षा और निर्माण नीति में बदलाव की मांग भी रखी है।अधिकारियों का कहना है कि इन मांगों को पूरा करने से उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी। इससे ग्राम पंचायतों का विकास और ग्रामीण क्षेत्रों का उत्थान भी संभव होगा। इस मोके पर ग्राम विकास अधिकारी रेखा शर्मा ,राकेश कुमार ,सद्दाम भाई आदि मोजूद थे ।