सुल्तानपुर में समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं की तुलाई व्यवस्था का विधायक चेतन पटेल ने किया औचक निरीक्षण

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. क्षेत्र में पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने शुक्रवार को सुल्तानपुर स्थित समर्थन मूल्य गेहूं तुलाई केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समर्थन मूल्य पर हो रही तुलाई व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान विधायक को किसानों ने बताया कि उन्हें तुलाई में देरी और केंद्र पर अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक पटेल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को अधिकतम सुविधा दी जाए और तुलाई की प्रक्रिया को सरल, तेज और पारदर्शी बनाया जाए। विधायक पटेल ने गेहूं तुलाई केंद्र की पेयजल व्यवस्था, बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की। उन्होंने व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों की फसल की तुलाई समय पर और उचित तरीके से सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और समर्थन मूल्य पर खरीदी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को तुलाई केंद्रों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।