राज्य

रामगंजमंडी में मनाया एकता दिवस एसडीएम की सोशल मीडिया से बचने की अपील

गोलू राठौर रामगंजमंडी

रामगंजमंडी नगरपालिका सभागार में उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर एकता दिवस मनाया गया । उपखंड स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी सीएलजी सदस्य व प्रबुद्धजन ने भाग लिया । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद सारे देश मे रोष व्याप्त है  रामगंजमंडी में गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश मे सामाजिक सौहार्द व एकता कायम रहने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक अखलेश मेड़तवाल ने पधारे सभी का स्वागत करते हुए कहा हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे मजबूत हाथों में है हमे उनके हाथ मजबूत करना है ।
उपखण्ड अधिकारी श्री मति नीता वसीटा ने सोशल मीडिया पर गुमराह करने वाली भ्रामक पोस्ट व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सावधान रहने की बात कही । वही पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने कहा कि सीमा पर हमारे जवान संभाल रहे हैं हम यहां आपसी एकता को सम्हालना है अगर कोई किसी भी माध्यम से इसे बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो हम सख्त कार्यवाही करेंगे ।
भाजपा नेता वीरेन्द्र जैन , भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा, नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र सामरिया, रूपचंद जैन, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी, मण्डल अध्यक्ष शैलेश काला, नरेन्द्र व्यास, मुश्ताकबाबू, शौकत अली नरेन्द्र मेहता आदि ने अपने विचार प्रकट किए ।

इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर समिति के अध्यक्ष रूपचंद जैन प्रकाश धारीवाल ज्ञानचंद शर्मा कोला पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गौतम नगर धर्मपाल घाटोड, उमेश महेश्वरी,लोकेश आचोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे ।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *